क्यों टॉप पर हैं बोतिन ?
- फॉर्च्यून के मुताबिक, मार्केट वैल्यू के लिहाज से 'बैंको सैन्तेंदर' यूरोजोन का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक की ग्रुप चीफ (एग्जीक्यूटिव चेयरमैन) बोतिन ने ऐसे वक्त में टॉप पोजिशन हासिल है, जबकि हर जगह इकोनॉमिक और पॉलिटिकल अनिश्चितता है।
बैड लोन से निपटने में भट्टाचार्य का रोल अहम
- फॉर्च्यून के मुताबिक, भट्टाचार्य की पोजिशन भारत के सबसे बड़े बैंक के चीफ के तौर पर तीन साल के टर्म में बढ़ी है।
- एसबीआई की चेयरपर्सन ने बैंकों के एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) के साथ निपटने की कोशिश जारी रखी है।
- भट्टाचार्य ने मई में एसबीआई के छह अन्य समूहों के साथ मर्जर प्लान में अहम रोल निभाया था। इस मर्जर के पूरा होने पर SBI एशिया का सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
- फॉर्च्यून ने ये भी कहा, हालांकि एसबीआई चीफ के तौर पर उनका टर्म अक्तूबर में खत्म हो रहा है, लेकिन सरकार उन्हें एक्सटेंशन देश सकती है।
चंदा कोचर ने रिटेल बिजनेस में किए बड़े बदलाव
- फॉर्च्यून के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ 54 वर्षीय की कोचर को कॉम्पिटीटर बैंकरों के लिए भी एक विजनरी माना जाता है।
- भारत के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े और 139 अरब डॉलर की एसेट बैंक के प्रमुख के तौर पर उन्होंने देश के कंज्यूमर रिटेल बिजनेस में बड़े बदलाव किए।
- फॉर्च्यून ने कहा, हालांकि एनपीए के कारण इस साल इनकम ग्रोथ पर असर हुआ लेकिन कोचर ने एक्सपर्ट्स की मदद ली ताकि बैड लोन का असर दरकिनार किया जा सके।
शिखा शर्मा ने दी एक्सिस बैंक को पहचान
- फॉर्च्यून ने कहा कि 57 वर्षीय शर्मा ने एक्सिस बैंक को पहचान दी है। बेनाम से माने जाने वाले बैंक को उन्होंने सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ दर्ज करने वाले बैंक में बदल कर दिया।
- बैंक का रेवेन्यू 2015 में 15 फीसदी बढ़कर 7.9 अरब डॉलर हो गया। इसकी 1,800 शहरों तथा कस्बों में 3000 ब्रांच हैं।