
अगर आप से कोई कहे कि आप 5 साल और जिंदा रह पाएंगे तो सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है। लेकिन यही भविष्यवाणी अगर वैज्ञानिक तौर पर की जाए तो विश्वास भी करते हैं। मेडिकल फील्ड में ऐसा ही एक ब्लड टेस्ट सामने आया है, जिसके माध्यम से आने वाले पांच वर्षों के दौरान आपको अपने जीवित रहने या न रहने के बारे में जानकारी मिलेगी। सिर्फ यही नहीं, इस टेस्ट को कराने के बाद आपको जानलेवा बीमारियां कैंसर और हार्ट अटैक के बारे में भी पता चल जाएगा। ताकि आप पहले से ही इन बीमारियों को लेकर सावधान रहें।
कैनेडियन मेडिकल असोसिएशन जर्नल में प्रकाशित इस नए रिसर्च में वर्ष 1997 व 99 में 6,545 महिला-पुरुषों के ब्लड सैंपल पर टेस्टिंग की गई है। इस रिसर्च में दो नई तकनीक इंटरल्यूकिन-6और सीआरपी व एसिड गिलोकोप्रोटीन के बारे में बताया गया है। रिसर्च करने वाली यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की प्रफेसर अर्चना सिंह बताती हैं कि इस टेस्ट की बदौलत व्यक्ति अपने भविष्य को सुधार सकता है। यह रिसर्च मेडिकल फील्ड में एक यूनिक है। वहीं, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के डॉ़ पॉउल रिडकर कहते हैं कि ये नई रिसर्च मेडिकल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
Source by NBT
Post a Comment